ग्वालपाडा.
थाना क्षेत्र से थाना कांड 86/25 के एक अभियुक्त व दो शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. झलाड़ी वार्ड नौ निवासी श्यामसुंदर मंडल को शनिवार को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि श्यामसुंदर मंडल थाना कांड 86/25के प्राथमिकी अभियुक्त हैं. शनिवार को छापामारी कर गिरफ्तार किया गया. दूसरी तरफ झलाड़ी निवासी जगदीश यादव को शराब पीकर ब्लॉक कैंपस में हो-हल्ला करते हिरासत में लिया गया. वहीं राजपुर सरसंडी निवासी रणजीत कुमार को भी शराब पी कर हो हल्ला करते हुए गिरफ्तार किया गया. तीनों गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेजे जाने की जानकारी थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है