मुरलीगंज. होली पर्व को लेकर शराब व स्मैक तस्कर, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को गुप्त सूचना पर प्रखंड के कोल्हायपट्टी निवासी शराब मामले में वारंटी व स्मैक तस्कर अभय राम को गिरफ्तार किया. तलाशी के क्रम में अभय राम के पास 25 ग्राम स्मैक, मोबाइल व 22,340 रुपया नकद बरामद हुआ. बरामद सभी सामान का अंचलाधिकारी के समक्ष जब्ती सूची तैयार किया गया.आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है