गम्हरिया. थाना क्षेत्र अंतर्गत कौड़िहार तरावे पंचायत के परवाहा गांव के वार्ड नंबर दो में करेंट लगने से एक व्यक्ति की मौत मंगलवार को हो गयी. जानकारी के अनुसार फुलेश्वर यादव के पुत्र सीताराम यादव को जलावन उठाने के लिए दौरान करेंट लग गया. परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही एसआइ कमलेश प्रसाद, एएसआइ मनोहर सिंह सहित पुलिस बल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया कि मृतक अपने पीछे दो पुत्र को छोड़ गया. सीताराम मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. वही सूचना मिलते ही प्रमुख शशि कुमार अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और हर संभव सरकारी लाभ दिलाने की बात कही. मौके पर पंसस तरुण राम, पिंटू कुमार,रामकुमार साह, विश्वनाथ यादव आदि मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है