मूल्यांकन से बीएलओ की कार्यक्षमता बढ़ेगी और वे मतदाता सूची के अद्यतन तथा अन्य निर्वाचन संबंधी कार्यों को बेहतर तरीके से कर सकेंगे उदाकिशुनगंज . चुनाव आयोग के आदेश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में उदाकिशुनगंज प्रखंड के सभी बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) की ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा हुई. बीडीओ सह प्रखंड सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित के देखरेख में आयोजित मूल्यांकन परीक्षा सभी बीएलओ शामिल हुए. प्रशिक्षण में बीएलओ को निर्वाचन संबंधी नवीनतम दिशा-निर्देश दिए गए. इसमें प्रपत्रों की शुद्धता, मतदाता सूची में प्रविष्टि, विलोपन और सुधार की प्रक्रियाएं शामिल था. साथ ही मतदान केंद्र के युक्तिकरण और सत्यापन की तकनीकी जानकारी भी दी गयी. मूल्यांकन में मतदाता सूची के पुनरीक्षण और नए मतदाताओं के पंजीकरण की प्रगति को परखा गया. मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने और मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने जैसे कार्यों की समीक्षा की गयी. बताया जाता है कि परीक्षा में सिर्फ वही बीएलओ शामिल हुए जिन्होंने हाल ही में प्रखंड स्तर पर ट्रेनिंग प्राप्त किया है. बीडीओ ने बताया कि परीक्षा में बीएलओ के कर्तव्य, दायित्व, मतदाता सूची की शुद्धता तथा बीएलओ एप के व्यवहारिक उपयोग से संबंधित सवाल पूछे गए. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा में सभी बीडीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव आयोग व जिला पदाधिकारी से मिले गाइडलाइन के मुताबिक परीक्षा लेने पर बल दिया. बीडीओ ने बताया कि प्रशिक्षण में शत-प्रतिशत बीएलओ की भागीदारी सुनिश्चित की गयी. जहां मतदान केंद्रों पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं का भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा है. यह प्रशिक्षण और मूल्यांकन आगामी विधानसभा चुनाव में निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. इससे बीएलओ की कार्यक्षमता बढ़ेगी और वे मतदाता सूची के अद्यतन तथा अन्य निर्वाचन संबंधी कार्यों को बेहतर तरीके से कर सकेंगे. मौके पर संजय कुमार,डॉ लवकेश कुमार,अजय कुमार,मनोज कुमार भारती,सुनील चौरसिया,गौरव कुमार,शेखर कुमार,जवाहर कुमार,गोपाल कुमार,संजय ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है