26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार आइडिया फेस्टिवल में भाग लेने का अवसर, 24 से 29 तक पहला चरण

बिहार आइडिया फेस्टिवल में भाग लेने का अवसर, 24 से 29 तक पहला चरण

मधेपुरा. बिहार आइडिया फेस्टिवल, बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा स्टार्टअप बिहार और योर स्टोरी के सहयोग से शुरू की गयी है. एक प्रमुख पहल है. सभी छात्रों को अपने नवोन्मेषी स्टार्टअप आइडियाज प्रस्तुत करने और बिहार के भविष्य को आकार देने वाले इस आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है. यह युवा नव प्रवर्तकों के लिए ऐसे आइडियाज प्रस्तुत करने का एक अनूठा अवसर है, जो हमारे राज्य को बदल सकते हैं. इस संबंध में उद्योग विभाग, बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को पत्र प्रेषित किया है. प्राप्त पत्र के आलोक में कुलपति प्रो बीएस झा के निदेशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों व सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को इसमें सहभागिता करने का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल का आयोजन तीन चरणों में किया जाना है. प्रथम चरण में जिला स्तर पर 24 से 29 जुलाई, द्वितीय चरण में प्रमंडल स्तर पर 01 से 08 अगस्त तक और तृतीय चरण में राज्य स्तर पर मेगा इवेन्ट माह अगस्त के चौथे सप्ताह में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है. उन्होंने बताया कि बिहार आइडिया फेस्टिवल में अपने अभिनव विचारों को साझा करके बिहार के भविष्य को आकार देने वाले आंदोलन में शामिल हों. अपनी पहचान बनाने और बिहार के भविष्य के निर्माण में योगदान देने का यह अवसर न चूकें. विद्यार्थी आधिकारिक पंजीकरण फॉर्म यहां भरकर इसमें भाग लें सकते हैं. उन्होंने बताया कि शीर्ष 100 आइडियाज को बिहार आइडिया फेस्टिवल और एक निवेशक सम्मेलन में प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा. बिहार स्टार्टअप नीति के तहत चयनित स्टार्टअप्स को दस लाख तक की सीड फंडिंग मिल सकती है. शीर्ष 10 आइडियाज देने वालों को सीआइएमपी में पीजीडीएम उद्यमिता पाठ्यक्रम के लिए सौ प्रतिशत छात्रवृत्ति मिलेगी. उन्होंने बताया कि शीर्ष 25 स्टार्टअप्स को मार्गदर्शन और सहायता के लिए टीटीई पटना द्वारा स्टार्टअप नर्चर प्रोग्राम में नामांकित किया जायेगा. एक विशेष प्रदर्शनी में बिहार के पारंपरिक उत्पादों को प्रदर्शित किया जायेगा. इसमें एक सौ जीविका स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा बनाये गये शिल्प भी शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel