ग्वालपाड़ा. थाना परिसर में सोमवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम जेड हसन ने की. बैठक में बीडीओ परमानंद पंडित, सीओ देवकृष्ण कामत,थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान, विद्युत विभाग के जेई निलेश कुमार, पीएचईडी के सूरज कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार, खोखसी पंचायत के मुखिया शैलेश कुमार सिंह, मो शाहिद, मो मुनिफ उद्दीन आदि मौजूद थे. एसडीएम ने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाया जाय. उन्होंने कहा कि कुर्बानी में पर्दा किया जाय. मुखिया एवं जनप्रतिनिधि से अपील की गयी की मस्जिद एवं इदगाहों की साफ-सफाई का ध्यान रखा जाय. एसडीएम ने कहा कि मुस्लिम इलाके के मंदिरों में पर्व के दो दिन पूर्व से पर्व के दो दिन बाद तक चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है