कुमारखंड. सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर मतदाता बचाओ अभियान चलाया गया, जिसका नेतृत्व राजद नेता बीरेंद्र कुमार शर्मा ने किया. प्रखंड के लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत, मंगरवारा, पुरैनी, रामनगर महेश, बिशनपुर बाजार आदि पंचायतों में मतदाता पुनरीक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. क्षेत्र के बीएलओ का मोबाइल नंबर स्थानीय लोगों के बीच सार्वजनिक किया, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि राजद पुनरीक्षण को लेकर अलर्ट मोड में है. मौके पर बीरेंद्र मुखिया, मो फैज आलम, बिन्देश्वरी यादव, पवन मंडल, प्रमोद पंडित, मो ग्यासउद्दीन, मो आलीन, कुमार मंडल, गुत्तर चौधरी, मो जहांगीर, मो मिन्नत, रामभद्र यादव, मो ईसा खान, सरपंच बिलाश शर्मा, सचेंद्र यादव, ललन यादव, अरविंद मेहता, संजीव मेहता, इब्राहिम खान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है