पुरैनी. उदयनाचार्य विद्याकर कवि महाविद्यालय, कडामा, आलमनगर में विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार शुक्रवार को पौधरोपण किया गया. प्रधानाचार्य डॉ माधवेंद्र झा ने बताया कि जलवायु परिवर्तन को देखते हुए महाविद्यालय परिसर के खाली पड़े जगह पर राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के नेतृत्व में पौधरोपण कराया गया. मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर मिश्रा, प्रो अमरेंद्र झा, प्रो प्रेमनाथ आचार्य, प्रो पूजा, रविन्द्र नाथ आचार्य, नंदन मिश्रा, नारायण मिश्रा, हरिओम कुमार, आयुष मिश्रा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है