चौसा. विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के दुर्गा मंदिर परिसर व सभी पंचायतों पौधरोपण किया. स्वच्छता विभाग के प्रखंड समन्वयक सीताराम ठाकुर ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा केवल सरकारी संस्थानों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक की सहभागिता जरूरी है. उन्होंने आमलोगों से अपील की कि वे सार्वजनिक स्थलों और सड़कों के किनारे कूड़ा-करकट न फैलाएं और स्वच्छता को अपने दिनचर्या में शामिल करें. सफाई अभियान के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक कचरा, कांच की बोतलों और अन्य गैर-बायोडिग्रेडेबल वस्तुओं को अलग-अलग करके एकत्र किया गया और कहा कि प्लास्टिक कचरा हमारे पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा है और इसके लिए जागरूकता जरूरी है. मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक संजय कुमार, यासीर हामीद, रतन कुमार, राहुल कुमार यादव, विकास कुमार, सुमन कुमार, मो अली, स्वच्छता कर्मी पवन कुमार साह, बटेश्वर चौधरी, मनीष कुमार, मो नीजाम अंसारी, आशीष कुमार, गोपाल सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है