मधेपुरा/उदाकिशुनगंज विश्व पर्यावरण दिवस पर व्यवहार न्यायालय मधेपुरा में न्यायिक पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने न्यायालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र के नेतृत्व पौधरोपण किया गया. मौके पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश में कहा कि पर्यावरण संरक्षण पृथ्वी को बचाने के लिए आवश्यक है. पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए हर किसी को पौधा लगाना चाहिये. पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार मधेपुरा के सचिव योगेश मिश्र ने किया. उदाकिशुनगंज प्रतिनिधि के अनुसार , व्यवहार न्यायालय परिसर में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधरोपण किया गया. पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत एसीजे एम शंभु कुमार दास, एसडीजेएम सुनील कुमार मिश्रा , प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सह जज इंचार्ज सूरज कुमार चौधरी, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रतन कुमार पासवान, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, उपाध्यक्ष महेंद्र ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष मोहनकांत ठाकुर, पूर्व उपाध्यक्ष उदय शंकर झा, सचिव परमानंद यादव, एपीओ चंद्रदीप कुमार, पंकज कुमार, मृत्युंजय कुमार आदि ने किया. कहा कि पर्यावरण सुरक्षा आवश्यक है, जो पौधरोपण से ही संभव है. मौके पर नजीर संतोष कुमार, मनीष कुमार, अंकित कुमार,धीरज कुमार, सन्नी कुमार, धर्मचंद व अधिवक्ता, ओमप्रकाशगुप्ता हीरानंद झा,,लक्ष्मी नारायण , अरुण साह, सुधीर सिंह, राजेश कुमार झा, मंजीत कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है