मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय परिसर में भूपेंद्र नारायण मंडल की पुण्यतिथि पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया गया. कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में पेड़ को मां के समान माना जाता है. जैसे मां हमारा पोषण करती हैं, वैसे ही पौधे भी हमें पोषण प्रदान करते हैं. हमारी भी यह जिम्मेदारी है कि हम पेड़-पौधों की उसी तरह सेवा करें, जैसे हम अपनी माता-पिता की करते हैं. मौके पर विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल ने कहा कि केवल पौधे लगाना ही काफी नहीं है, बल्कि उनकी देखभाल भी जरूरी है. पौधों की जड़ों में नियमित रूप से खाद-पानी दिया जाना चाहिये और उसकी सुरक्षा के लिए भी बेहतर प्रबंध होना चाहिये. कार्यक्रम के दौरान कुलसचिव प्रो विपिन कुमार राय, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ सुधांशु शेखर, परिसंपदा पदाधिकारी शंभू नारायण यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है