मुरलीगंज मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ स्थित व्याहुत धर्मशाला में मुरलीगंज नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्र के डाककर्मियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता डाक निरीक्षक कुमार गौरव, डाक अधीक्षक इंद्रदेव प्रसाद शंकर, मास्टर ट्रेनर अनुराग गौतम, अर्णव राज, नीतीश रंजन ने बताया कि डाक विभाग बिहार सर्किल के 22 डिवीजन के सभी 8417 डाकघरों में चार अगस्त को काम बंद रहेगा. पांच अगस्त को भी ग्राहकों को इंतजार करना पड़ सकता है. सुचारू रूप से छह अगस्त से इन डाकघरों में काम शुरू हो पाएगा. ग्राहक अपना काम दो अगस्त तक ही करवा सकते हैं. तीन अगस्त को रविवार है और चार अगस्त सोमवार के दिन भी बंद रहेगा. पांच अगस्त से इन सभी डाकघरों में काम आईटी 2.0 सॉफ्टवेयर से शुरू होगा. इससे पांच अगस्त को भी ग्राहकों को इंतजार करना पड़ सकता है. सुचारू रूप से छह अगस्त से इन डाकघरों में काम शुरू हो पाएगा. बता दें कि डाक विभाग बिहार सर्किल के सभी डाकघरों में नये सॉफ्टवेयर से काम शुरू हो रहा है. मौके पर प्रशांत यादव, उदित यादव,धीरेन्द्र कुमार निराला ,नवीन यादव,शैलेंद्र मंडल धीरेंद्र मंडल विजय यादव नरेश प्रसाद यादव अनुराग गौतम सुशील सिंह बास्की एवं अन्य शाखा डाकपाल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है