मधेपुरा. जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को शहरी विकास, बूडको, नगर परिषद्, नगर पंचायत, नगर विकास, शहरी योजना की बैठक हुई, जिसमें प्रभारी पदाधिकारी, नगर विकास के सभी ईओ व पीडी बुडको उपस्थित थे. बैठक में आगामी माॅनसून को देखते हुए जलजमाव की स्थिति में सुधार लाने के लिए मोटर पंप,सेक्सन पम्प खरीदने का निदेश दिया गया. स्ट्रीट लाइट लगवाने का निर्देश, विधि व्यवस्था के मद्देनजर सीसीटीवी अधिष्ठापन करने का निर्देश दिया. आवास योजना में नियमानुसार भुगतान की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. लैंड फिल साइट के लिए जिन नगर निकायों में भूमि चिन्हित हो गया है वहां निविदा करते हुए प्रक्रिया चालू करने का निर्देश दिया गया. नगर परिषद मधेपुरा का मास्टर प्लान तैयार करने का निर्देश भी दिया गया. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी, जेई ललित कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है