मुरलीगंज
प्रखंड के रजनी स्थित प्रसादी चौक पर डबल मर्डर के खिलाफ रविवार को दोपहर दो बजे सीपीआई (एम) द्वारा प्रतिरोध सभा आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता विजेंद्र दास ने की, जबकि संचालन कौशल सिंह राठौर ने किया.सभा में वक्ताओं ने दो जुलाई की रात सब्जी विक्रेता दिनेश दास एवं उनकी पत्नी भलिया देवी की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की. बताया गया कि रजनी इलाके में सिंलिंग वाली जमीन पर बड़ी संख्या में महादलित एवं आदिवासी रहते है. जिन्हें सरकार द्वारा भूमि का पर्चा भी मिला है. इसके बावजूद भू-माफियाओं का एक संगठित गिरोह यहां सक्रिय है, जो अब तक आधे दर्जन से अधिक हत्याएं कर चुका है. वक्ताओं ने दावा किया कि का राजेश हंसदा की हत्या भी इसी गिरोह द्वारा की गई थी और आज तक उनका हत्यारा खुलेआम घूम रहा है.
सभा में आरोप लगाया गया कि मधेपुरा पुलिस प्रशासन नाकामी के चलते हत्यारों की गिरफ्तारी में नाकाम रही है. सीपीआई (एम) ने मांग की कि कांड संख्या 333/25 की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दी जाय, मृतकों के परिजनों को मुआवजा मिले और फंसाये गये निर्दोष लोगों पर से झूठे मुकदमे हटाये जाये. मौके पर रामपरी देवी, गणेश मानव, कमलेश्वरी साहू, गजेंद्र यादव, बैजनाथ यादव, अखिलेश कुमार व अनमोल यादव जैसे नेताओं की उपस्थिति रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है