मधेपुरा. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने बुधवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान मतदाता द्वारा ऑनलाइन भरे गये गणना प्रपत्र फाॅर्म जो अभी तक बीएलओ के द्वारा सत्यापित नहीं किया गया है, वैसे गणना प्रपत्र सूची राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया गया. साथ ही अनुरोध किया गया कि ऐसे गणना प्रपत्र फाॅर्म का सत्यापन में सहयोग करें. ताकि तय समय-सीमा के अंदर संबंधित बीएलओ के माध्यम से निष्पादन कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है