आलमनगर
आलमनगर के राजदरबार विवाह भवन में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की बैठक राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सह राजद नेता डॉ विक्रम सिंह की उपस्थिति में बैठक की. अध्यक्षता सुमन कुमार उर्फ बंटी देवगन ने की. समापन पुर्व राजद अध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने किया. बैठक के दौरान आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिन्होंने एक स्वर में राज्य व केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ हमला बोला. कार्यकर्ताओं ने कहा कि आलमनगर विधानसभा बीते 30 वर्षों से अधिक से सिर्फ एक ही व्यक्ति के पास बंधक बना हुआ है जो क्षेत्र के विकाश की चिंता न करते हुये सिर्फ अपनी चिंता करते है. क्षेत्र में सड़के जर्जर है, शिक्षा व्यवस्था चौपट है, बाढ़ जैसे आपदा से निपटने के लिए कोई स्थाई प्रबंधन नहीं है, हर प्रखंड हर पंचायत के सभी कार्यालयों में भ्रष्टाचार व्याप्त है लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हमलोगों में मतभेद नहीं होना चाहिये अन्यथा फायदा दूसरे संगठन के लोगों को मिलता है. इस दौरान डा विक्रम सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से अपील की सभी लोग एक जुट होकर आगामी विधानसभा सभा चुनाव में इस क्षेत्र में व्यापत भष्ट्राचार, बेरोजगारी पलायन के खिलाफ लोगों को जागृत करें एवं क्षेत्र में विकास के लिए महागठबंधन को जीत दिलाने हेतु अभियान छेड़कर इस 30 वर्षों के शासन से मुक्ति दिलाने के लिए सभी लोग मेहनत करें इस दौरान चौसा प्रखंड अध्यक्ष सीमा गुप्ता, पुरैनी अध्यक्ष शिवधन शर्मा, राम जी यादव, सोनू सिंह मुकुल राय,अविनाश यादव,बिरेन्द्र बीरू,अंगद यादव शशि कुमार,अजीत यादव, ऋषि कांत यादव , रउफ सिद्दीकी, परवेज आलम, मो जमील, मो अबुल कलाम आजाद, मो अब्दुल अहद, विरेंद्र सिंह, मो असगर अली सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है