22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शतरंज प्रतियोगिता. बालक वर्ग में संगम एवं बालिका वर्ग में संजना प्रथम

सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल के 40 से अधिक बच्चों ने भाग लिया.

-अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस पर मधेपुरा कॉलेज में शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन- मधेपुरा अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस पर सोमवार को जिला मुख्यालय में निःशुल्क जिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह आयोजन मधेपुरा जिला शतरंज संघ द्वारा मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में किया गया. जिसमें सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल के 40 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. आयोजन के मुख्य अतिथि जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष प्रो डॉ अशोक कुमार एवं साईं हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ संतोष प्रकाश व डॉ खुशबू प्रकाश थे. जबकि मानिकपुर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रंजना कुमारी, जिला शतरंज संघ के सचिव अनुज कुमार यादव, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार, वरीय राष्ट्रीय निर्णायक रितेश कुमार, प्रशांत कुमार, मानवाधिकार के अध्यक्ष अंकित कुमार, दिलखुश, विश्वविद्यालय के पीटीआई राकेश कुमार, शिक्षकगण एवं अभिभावकगण उपस्थित थे. पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया. मुख्य निर्णायक वरीय राष्ट्रीय निर्णायक रितेश कुमार के अनुसार प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए. ओपन बालक वर्ग में प्रथम संगम सेतु, द्वितीय समीर बर्द्धन, तृतीय आयुष आनंद, ओपन बालिका वर्ग में प्रथम संजना, द्वितीय आदिबा, तृतीय कसक, सरकारी विद्यालय वर्ग में प्रथम प्रिंस कुमार, द्वितीय अंशु प्रिया, जूनियर बालक वर्ग में प्रथम अध्यांश अमृत, द्वितीय आतिफ, तृतीय प्रिंस राज, जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम सोनम, द्वितीय मौसम, तृतीय नायडू प्रिया, चतुर्थ दीपश्री, पंचम अर्जु प्रिया पुरस्कृत हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel