मधेपुरा सोमवार को राम जानकी ठाकुरबाड़ी, सिंघेश्वर में वरिष्ठ नागरिक सेवा संगठन की एक विशेष बैठक संपन्न हुई. इसमें यह निर्णय लिया गया कि संगठन का स्थापना दिवस समारोह आगामी बुधवार, 23 जुलाई 2025 को दोपहर 1:00 बजे से आरआर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, दुर्गा चौक, सिंघेश्वर में आयोजित की जायेगी. इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य समाज में बुजुर्गों और युवाओं के बीच संवाद, सम्मान और सहयोग की भावना को मजबूत करना है. आज के समय में कई बुजुर्ग अकेलेपन का सामना कर रहे हैं, और यह मंच उन्हें आत्मीयता से जोड़ने का प्रयास है. बचपन में उन्होंने हमारा हाथ थामा था, अब समय है कि हम उनका हाथ थामें. आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश कुमार राजू ने कहा कि हम युवाओं की जिम्मेदारी है कि हम समाज के बुजुर्गों का मान-सम्मान बनाए रखें. यह कार्यक्रम हम सबके लिए एक भावनात्मक और ऐतिहासिक क्षण होगा, जिसे हम मिलकर यादगार बनायेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हम जल्द ही एक सुंदर वृद्धाश्रम की स्थापना हेतु भूमि चयन कर रहे हैं. वहां बुजुर्ग मिल-जुलकर रहेंगे, बातें करेंगे, और हम सब उनके साथ हर जरूरत में खड़े रहेंगे. उन्होंने वरिष्ठ नागरिक सेवा संगठन की ओर से जिले के सभी नागरिकों, युवाओं एवं समाजसेवियों से अपील की गई है कि वे 23 जुलाई को आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लें और अपने बुजुर्गों के प्रति स्नेह और कर्तव्य का परिचय दें. बैठक में संस्था के अध्यक्ष ललितेश्वर भगत, उपाध्यक्ष रामचंद्र शाह, सचिव भारत चंद्र भगत, कोषाध्यक्ष दिनेश चंद्र झा, संगठन मंत्री जगन्नाथ शाह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है