22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीदी नीलम आनंद के 73वीं जयंती पर शिव शिष्य परिवार ने निकाली जागरूकता रैली

दीदी नीलम आनंद के 73वीं जयंती पर शिव शिष्य परिवार ने निकाली जागरूकता रैली

उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर से शिव शिष्य हरिंद्रानंद जी फाउंडेशन के तत्वावधान में शनिवार को दीदी नीलम आनंद के 73 वीं जयंती पर जागरूकता रैली निकाली गयी. यह जागरूकता रैली पौधरोपण सप्ताह कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित की गयी, जिसका नेतृत्व जिला शिव कार्य समिति सदस्य पवन कुमार रंजन ने किया. रैली दुर्गा मंदिर परिसर से निकल सरयुग चौक, पटेल चौक, कालेज चौक, बैंक, गुदरी चौक होते हुए पुनः दुर्गा मंदिर परिसर में समापन किया गया. रैली के दौरान सभी शिव शिष्य परिवार के श्रद्धालुओं के हाथों में एक पेड़ मां के नाम का आह्वान करते हुए समस्त नगर भ्रमण किया. रैली में पेड़ है तो जीवन है, आओ हम सब मिलकर एक पेड़ लगायें का नारा लगाते रहे. तत्पश्चात शिव शिष्य परिवार के सदस्यों को रैली समापन के पश्चात दुर्गा मंदिर परिसर में शरबत पिलाया गया. उसके बाद सभी शिव शिष्य अपने -अपने घर जाकर एक पेड़ मां के नाम का लगाया. उस पेड़ की सुरक्षा करना उसी शिव शिष्य का होगा. इस दौरान प्रखंड शिवचर्चा समिति सदस्य देव कुमार ने बताया कि हमारे गुरु महादेव हैं. हम समस्त जगत के मानव उसी का परिवार हैं. हमें अपने गुरु का स्मरण हमेशा करनी चाहिए. ताकि मानव जीवन का कल्याण हो सके. मौके पर पवन कुमार रंजन,देव कुमार, अखिलेश कुमार यादव,अजय कुमार, चंद्र प्रकाश साह, मुनचुन साह, अशोक पौदार, पप्पू पौदार,लालो पौदार, पिंकी देवी, रीता देवी, अनिता देवी,रुणा देवी,चंदा देवी, फूलमणि देवी, प्रमिला देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel