वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता, कीपैड फोन का इस्तेमाल करता था शूटर, नहीं हो रहा था लोकेशन ट्रेस मधेपुरा. पुलिस ने चांदनी चौक पर गत दिनों होटल संचालक ज्योतिष कुमार के हत्याकांड के मामले में शूटर नीतीश कुमार को कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. शूटर नीतीश कुमार पर मधेपुरा सहित आसपास के जिले में कई मामले दर्ज है. नीतीश ने पैसा लेकर हत्या करने की बात कबूल किया है. इस बाबत आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुये अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि पुलिस मुख्यालय व डीआइजी कोशी के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश के आलोक में जिला अन्तर्गत अवैध आग्नेयास्त्र, मादक पदार्थ शराब की बरामदगी व फरार / सक्रिय अपराधी/लूटपाट / झपटमार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए विशेष समकालीन अभियान चलाकर अभियुक्तों गिरफ्तारी करने के लिए जिला के सभी थाना / ओपी अध्यक्ष को निर्देश दिया. इस क्रम में रविवार को ग्राम मधुबन ओवरब्रिज के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी बीच सुखासन से ओवरब्रिज के रास्ते एक बाइक पर सवार दो युवक आ रहा था, जिसे पुलिस ने रूकने को कहा, तो युवक भागने लगा. इस क्रम में बाइक पर पीछे बैठे युवक किनारे गिर गया. जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपना नाम नीतीश कुमार पिता राजचन्द्र यादव थाना घैलाढ़ जिला मधेपुरा बताया. पकड़ाये नीतीश कुमार की तलाशी लेने के क्रम में एक कट्टा बरामद हुआ. नीतीश ने स्वीकारा हत्या की बात पूछताछ के क्रम में नीतीश कुमार ने स्वीकार किया कि 27 मई 2025 को चांदनी चौक से आगे होटल संचालक ज्योतिष रजक को उसके दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जिसमें नीतीश ने अपनी व अपने साथियों की संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर पैसा लेकर होटल संचालक ज्योतिष कुमार की हत्या की थी. हत्या की सुपारी एक अन्य अपराधी जो इस मामले में नामजद है ने उसे दी थी. उस अपराधी के साथ हुआ मधेपुरा जेल में काफी दिन तक रहा था. वहीं दोनों के बीच दोस्ती हो गयी. थी. गौरतलब है कि इस मामले के उद्वेदन के लिए अपर पुलिस अधीक्षक सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर प्रवेंद्र भारती के निर्देशन में पुअनि धर्मेंद्र कुमार थानाध्यक्ष भर्राही व सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठित है. टीम में भरोही थाना, सदर थाना के सशस्त्र बल व तकनिकी शाखा के कर्मी को शामिल है. टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया व लगातार मानवीय व तकनीकी आसूचना संकलन किया गया है. इस क्रम में सीसीटीवी फुटेज से नीतीश की पहचान हुई है. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया तथा फरार अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी की जा रही है. ——— नशे की तस्कर में लिप्त था ज्योतिष मधेपुरा. चांदनी चौक पर होटल चलाने वाला ज्योतिष नशे की तस्कर में भी लिप्त था. पुलिस ने कई बार वहां रेड डाला था व ज्योतिष अपने पत्नी के साथ जेल भी जा चुका था. कुछ बात को लेकर उसके पड़ोस में होटल चलाने वाले एक अन्य संचालक से भी उसका विवाद हुआ था इस विवाद में हत्या तक होने की बात कही जा रही है. नीतीश उस पड़ोस के होटल संचालक के साथ जेल में रहा था. वहीं उन दोनों की जान पहचान हुई और फिर जाकर हत्या की योजना बनी. स्मैक के नशे का आदि नीतीश को पैसे दिए गए और उसने बखूबी हत्या को अंजाम दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है