23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1468 बोतल प्रतिबंधित कप सिरफ के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

1468 बोतल प्रतिबंधित कप सिरफ के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

उदाकिशुनगंज.

पुलिस ने रविवार की देर संध्या गुप्त सूचना पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कप बरामद किया है. पुलिस ने प्रतिबंधित कप सिरप के 1468 बोतल गोविंद साह के घर से बरामद किया है.

इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गोपालपुर पंचायत के भावानंदपुर गांव के वार्ड संख्या तीन के पवन साह के पुत्र गोविंद साह के घर पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कप सिरप का खेप पहुंचा है. सूचना पाकर थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुये एक टीम गठित कर पुअनि जितेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में पुअनि राजेश चौधरी, पीएसआइ गौरव कुमार व अंशु कुमारी समेत पुलिस बल को शामिल किया गया. पुलिस ने सूचक के निशानदेही पर गोविंद के घर छापेमारी की. इस दौरान घर के लोग इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने गोविंद साह की पत्नी रीता देवी को कब्जे में लेकर घर की तलाशी शुरू की.

पुलिस ने 1468 बोतल प्रतिबंधित कप सिरप बरामद कर तस्कर रीता देवी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में गिरफ्तार महिला ने बताया कि प्रतिबंधित कप सिरप करौती गांव के विद्यानंद यादव के पुत्र सोनू कुमार के द्वारा सफ्लाई किया जाता है. हमलोग चोरी छिपे बेचते हैं. पुलिस ने गिरफ्तार रीता देवी के बयान पर तीन लोगों को आरोपित करते हुये केस दर्ज कर लिया है. वहीं गिरफ्तार महिला तस्कर रीता देवी को सोमवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel