शंकरपुर . प्रखंड क्षेत्र के मधेली गांव में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया, जिससे एक पुलिस का जवान जख्मी हो गया. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है. मालूम हो कि मधेली के अंजन कुमार यादव ने भूमि विवाद निराकरण के तहत आवेदन दिया था. अपर उप समाहर्ता के आदेश पर जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए सीओ राहुल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कोशिश की गयी. इस दौरान लोग उग्र हो गए. समझाने पर भी महिलाएं नहीं मानीं. उन्होंने पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. सीओ राहुल कुमार ने बताया कि शिवशंकर यादव, अनमोल यादव, लक्ष्मण यादव, विजय कुमार यादव समेत दर्जनों लोगों ने अतिक्रमण हटाने के दौरान विरोध करते हुए आरोप लगाने लगा कि सीओ रुपए लेकर दखल हटा रहे हैं. जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. अतिक्रमणकारियों ने खुद अपने टाट वाले घर में आग लगा दी. बाद में सीओ पर झोपड़ी जलाने और झूठा केस बनाने का आरोप लगाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है