24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वामी सहजानंद ने आजीवन किसानों के लिए संघर्ष किया

स्वामी सहजानंद ने आजीवन किसानों के लिए संघर्ष किया

मधेपुरा. स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी, प्रखर समाज सुधारक और भारतीय किसान आंदोलन के प्रणेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान सभा स्वामी सहजानंद सरस्वती की 75वीं पुण्यतिथि बड़े धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जनार्दन ठाकुर ने की. इस दौरान जिला सचिव भाकपा विद्याधर मुखिया ने स्वामी सहजानंद सरस्वती की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि आज समाज जाति, धर्म में विभक्त है. देश में जातीय दुर्गुण व्याप्त है. स्वामी अपने जीवन में इन दुर्गुणों का विरोध कर देश के अन्नदाता किसान व कृषि से संबद्ध रोजगार वालों के लिए जीवन न्योछावर कर दिया. अखिल भारतीय किसान सभा की अध्यक्षता की. किसानों के समस्या के निदान के आजीवन संघर्षरत रहे. किसान सभा के जिला सचिव मुकुंद प्रसाद यादव ने बताया कि क्षेत्र में मुख्य समस्या बाढ़ व जल जमाव है. इसका स्थायी निदान होना चाहिये. मक्का आधारित उद्योग लगाना भी आवश्यक है. अनुदान आधारित कृषि उपकरण व बीज उर्वरक की समुचित व्यवस्था के बिना किसानों का विकास नहीं हो सकता. पुण्यतिथि के दौरान समाज सेवी चतुर्भुज दास, प्रदीप चौधरी, बिहार राज्य किसान सभा मधेपुरा जिला उपाध्यक्ष दिगंबर झा, प्रणय चौधरी, लड्डू राम, कपिल देव राम, भारती पासवान, शकुन ठाकुर, मिथिलेश राय, अंबिका राम, उमाकांत मंडल सहित दर्जनों किसान शामिल हुए. कार्यक्रम का समापन के वक्त दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel