पिता ने कहा, उनकी हत्या के उद्देश्य से आया था बदमाश, गलती से गोली बेटी को लग गयी मुरलीगंज. मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगयान पंचायत के वार्ड नंबर छह धरहरा गांव में रविवार की देर रात घर में सो रही एक 14 वर्षीया लड़की पर बदमाशों ने गोली चला दी, जिससे वह जख्मी हो गयी. जख्मी हुई किशोरी धरहरा गांव निवासी मो सलीम की पुत्री असमीन खातून है. परिजनों ने बताया कि घटना के समय घर के सभी सदस्य सो रहे थे. किशोरी के पिता मो सलीम घर के एक कमरे में सोए हुए थे, जिसकी बाहर से कुंडी लगाकर बदमाशों ने खिड़की से गोली चला दी. गोली असमीन खातून को लग लगी, जिससे वह जख्मी हो गयी. घटना के परिजनों ने असमीन को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉ मुकेश पांडेय ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. सलीम ने आशंका जताया है कि भूमि विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि बदमाश उनकी हत्या के इरादे से आया था, लेकिन गलती से बेटी को गोली लग गयी. इधर, थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि जख्मी मेडिकल कॉलेज में इलाजरत है. परिजनों ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है. आवेदन के आलोक में जांचकर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है