22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल्द बदलेगी शहर की सड़कें और नाले की सूरत, सीएम ने किया शिलान्यास

जल्द बदलेगी शहर की सड़कें और नाले की सूरत, सीएम ने किया शिलान्यास

दशकों से इन सड़क को तारणहार का था इंतजार मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत बनेगी सड़क मधेपुरा. नगर परिषद मधेपुरा की तस्वीर बदलने के लिए सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है. इस कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्याम से शहर के लिए मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत योजनाओं का शिलान्यास किया. योजनाओं में मुख्य बाजार से पुराने बाइपास को जोड़ने वाली दो सड़कें शामिल है. इन सड़कों के निर्माण होने से स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी. इन सड़कों का होगा निर्माण मस्जिद चौक से बाइपास जाने वाली सड़क व पूर्णिया गोला चौक से बाइपास जोड़ने वाली सड़क में नाली के साथ पीसीसी ढलाई का कार्य होगा. वार्ड संख्या 13 में एनएच 106 यादव लाइन होटल से मस्जिद चौक मुख्य सड़क तक आरसीसी नाला व सड़क निर्माण 96 लाख 30600 रुपये की राशि से होना है. वहीं पूर्णिया गोला चौक से जयपाल पट्टी तक पीसीसी पथ व नाला निर्माण के लिए 94 लाख 66 हजार 300 की राशि स्वीकृत करते हुए योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया है. बाजार की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए इन योजनाओं का शिलान्यास नगर परिषद मधेपुरा क्षेत्रान्तर्गत एनएच 106 से पीएचइडी कार्यालय होते हुए मिथिलेश यादव के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य 45 लाख 77 हजार 400 की राशि से होगा. नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत वार्ड संख्या- 06 में छठ घाट से लेकर संतोष साह के घर होते हुए अनिल यादव के घर तक पीसीसी सड़क व नाला निर्माण कार्य 40 लाख 99 हजार 600 से होना है. इसके अलावा नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत वार्ड दो में संजय यादव अमीन के घर से किस्टो यादव शिक्षक के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य 63 लाख 73 हजार 3600 की राशि से काम होना है. नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत नौलखिया संख्या एक संत कुमार के घर से किस्टो यादव शिक्षक के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य 67 लाख 72 हजार 600 कराया जायेगा. वार्ड संख्या 26 में छोटी पुलिया से सुखासन नदी तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य 64 लाख 26 हजार 500 की राशि से किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel