कुमारखंड. सावन की तीसरी सोमवार पर प्रखंड के शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान हर-हर महादेव की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर, शिव मंदिर टेंगराहा, सुखासन, रामनगर, रहटा, टिकुलिया आदि मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. शिव मंदिर टेंगराहा के मुख्य पुजारी सुमन झा ने बताया कि भक्तों की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्था की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है