घैलाढ़. प्रखंड के आदर्श महाविद्यालय जीवछपुर के मैदान में आयोजित तीन दिवसीय बिहार राज्य स्तरीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया. प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. वहीं सिवान की टीम उपविजेता रही और नालंदा व पटना की टीमों ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि व युवा क्रांति फाउंडेशन के अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव, आदर्श महाविद्यालय के सचिव व राजद के वरिष्ठ नेता इंजीनियर प्रणव प्रकाश, बिहार हॉकी संघ के सचिव मुकेश कुमार राणा प्रताप सिंह, मधेपुरा हॉकी संघ के अध्यक्ष इंजीनियर नरेंद्र चंद्र नवीन, जिला पार्षद प्रतिनिधि डॉ.विनीत कुमार आर्यन, विश्वजीत कुमार आदि मौजूद थे. विजेता टीम को आदर्श महाविद्यालय के सचिव इंजीनियर प्रणव प्रकाश ने 2100 सौ रुपया नकद व ट्रॉफी प्रदान दिया. वहीं उपविजेता टीम को 1100 सौ रुपया दिया. मंच संचालन मधेपुरा हैंडबॉल संघ के कोषाध्यक्ष विकास कुमार अकेला ने किया. आयोजन की सफलता में नीलमणि रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल, कमलपुर के डायरेक्टर नीलमणि दीक्षित, प्राचार्य सत्यनारायण मेहता व उनके शिक्षकों व छात्र-छात्राओं का अहम योगदान रहा. समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह अनुशासन, संघर्ष और नेतृत्व क्षमता का भी परिचायक है. जो खिलाड़ी मैदान पर जीतने की जिद रखते हैं, वही जीवन के हर क्षेत्र में सफल होते हैं. आज इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी बेटियां हमारे क्षेत्र की गौरव हैं. रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी हो या सिवान, नालंदा और पटना की टीमें — सभी ने उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन किया है, जिसके लिए वे बधाई की पात्र हैं. उन्होंने आगे कहा कि युवा वर्ग को नशा, बेरोजगारी और भटकाव से बचाने के लिए खेल सबसे बेहतर माध्यम है. उन्होंने सरकार और समाज से आह्वान किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. “हमारा प्रयास रहेगा कि मधेपुरा जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य स्तरीय ही नहीं, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं भी करायी जाय, ताकि यहां के खिलाड़ियों को बड़ा मंच मिले और वे देश के लिए भी खेल सकें. मौके पर प्रो शिवनारायण मंडल, तरुण देव, संतोष कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष अंगद आनंद, देव मोहन नेहरू, संयुक्त सचिव राजन कुमार, संजीव कुमार, सरपंच हीरा कामती, विनीत कुमार आदि मौजूद रहे. जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष विमल कुमार व सचिव राम पुकार कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता को सफल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना पूरे जिले के लिए गौरव की बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है