मधेपुरा के गोढ़ियारी में रविवार की देर शाम सड़क हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसको बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतका की पहचान गोढ़ियारी निवासी सच्चिदानंद यादव की बेटी रजिया कुमारी के रूप में हुई. मौत के बाद मृतक के पिता सच्चिदानंद यादव ने बताया कि रविवार देर शाम रजिया कुमारी अपने घर के पास सड़क किनारे जा रही थी. इसी दौरान सिमराहा निवासी हलदर यादव, मिथिलेश यादव, उपेंद्र यादव और एक अज्ञात व्यक्ति दो बाइकों पर सवार होकर आए. और रजिया को टक्कर मारकर गिरा दिया और एक बाइक उसके सिर पर चढ़ा दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. पिता ने इस घटना को सड़क हादसा नहीं, बल्कि साजिश के तहत हत्या करार दिया है. उसने सिमराहा निवासी कुछ लोगों पर अपनी बेटी को जान बूझकर बाइक से टक्कर मारने का आरोप लगाया है. मृतका के पिता सच्चिदानंद यादव ने बताया कि उसकी बेटी की शादी 2017 में सिमराहा निवासी दुखन कुमार से हुई थी. जो सेना में कार्यरत है. शादी के बाद रजिया को एक बेटा हुआ. लेकिन ससुराल वालों ने दहेज में जमीन की मांग को लेकर रजिया को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. वही सच्चिदानंद के अनुसार दुखन ने मयूरवा में दूसरी शादी कर ली और रजिया सहित उसके बेटे को मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद रजिया अपने मायके गोढ़ियारी में रह रही थी. उन्होंने परिवार न्यायालय में भरण- पोषण के लिए मुकदमा दायर किया था. अदालत ने दुखन को रजिया को हर महीने 16 हजार रुपए देने का आदेश दिया था. लेकिन वह रूपए नहीं दे रहा था. वहीं सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है प्राथमिकी दर्ज किया गया है. अनुसंधान के पश्चात कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है