मधेपुरा. मधेपुरा नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में पुनः एक बार तान्या कुमारी की पदस्थापना हुई है. इस बाबत वार्ड दो के पार्षद विशनी देवी ने बधाई दी है. बताया कि तान्या कुमारी को मधेपुरा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी की फिर से जिम्मेदारी दी गयी है. यह नगर परिषद के विकास के लिए बेहतर कदम है. वहीं वार्ड दो के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह राजद नेता धीरेन्द्र यादव ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने कहा की तान्या कुमारी एक कुशल प्रशासक है. उनके नेतृत्व में नगर परिषद में कई विकास के कार्य हुए है. उनके पुनः एक बार मधेपुरा नगर परिषद के कार्यपालक की जिम्मेदारी मिलने से नप में विकास को गति मिलेगी.
स्वच्छ मधेपुरा की परिकल्पना धरातल पर उतरेगी. मधेपुरा नगर परिषद में अब चारों ओर चौमुखी विकास होगा. नगर परिषद के सभी नागरिक उनका सहयोग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है