26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केपी कॉलेज, मुरलीगंज में परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई शुरू

केपी कॉलेज, मुरलीगंज में परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई शुरू

मुरलीगंज. केपी कॉलेज, मुरलीगंज में सत्र 2024–28 के स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (सीबीसीएस) की सैद्धांतिक परीक्षा गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई. प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ जवाहर पासवान ने कहा कि इस केंद्र पर चार कॉलेजों के परीक्षार्थियों की परीक्षा आयोजित की जा रही है. इनमें बीएसएस चंद्रकांता कॉलेज, एसएकेएनडी कॉलेज, देवनंदन डिग्री कॉलेज, रामखेलावन झड़ीलाल डिग्री कॉलेज शामिल है. परीक्षा नियंत्रक डॉ शिव शर्मा ने बताया कि प्रथम पाली में मेजर पेपर इतिहास, दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र के कुल 362 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें से 11 अनुपस्थित पाये गये. वहीं द्वितीय पाली में समाजशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, हिंदी, मैथिली, अंग्रेजी, संस्कृत व उर्दू विषयों की परीक्षा में कुल 266 परीक्षार्थियों में से तीन अनुपस्थित रहे. परीक्षा के सफल संचालन में सहायक परीक्षा नियंत्रक दीपक कुमार एवं कार्यालय सहायक नीरज कुमार ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी. वहीं वीक्षण कार्य में डॉ पूनम कुमारी, प्रो महेंद्र मंडल, डॉ शंकर रजक, डॉ विजय पटेल, डॉ चंद्रशेखर आजाद, मोनी जोशी, डॉ नित्यानंद पासवान, डॉ मोए अंसारी, डॉ राजकुमार और डॉ हरीश खंडेवाल आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel