23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्यपाल ने किया प्रज्ञा पत्रिका का लोकार्पण

राज्यपाल ने किया प्रज्ञा पत्रिका का लोकार्पण

मधेपुरा. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा महाबोधि मंदिर परिसर में आयोजित बुद्ध जयंती समारोह के अवसर पर वार्षिक पत्रिका प्रज्ञा का लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युद्ध की ओर अग्रसर आज के विश्व में बौद्ध-दर्शन के व्यापक प्रसार-प्रसार की आवश्यकता है. हम बुद्ध के उपदेशों का पालन केवल विधियों में ही नहीं, बल्कि आचरण व व्यवहार में भी करें. हम शांति, अहिंसा, करुणा, मैत्री व प्रेम के संदेश को जन-जन तक पहुंचायें. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि प्रज्ञा में उनका भी आलेख बुद्ध का दलित-विमर्श प्रकाशित है. इसके लिए उन्होंने समिति के सभी सदस्यों व विशेष रूप से डॉ महाश्वेता महेश्वरी व प्रो कुसुम कुमारी सहित पत्रिका के संपादक मंडल के प्रति आभार व्यक्त किया है. डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि पत्रिका में उनके अलावा प्रो कृष्णदेव प्रसाद वर्मा, संतोष कुमार, प्रो बिनोद कुमार चौधरी, डॉ प्रांशु समदर्शी, डॉ जयवंत खंडॉरे, डॉ आलोक टंडन व डॉ नीलिमा गजभिया के आलेख भी प्रकाशित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel