चौसा. ब्लॉक सभागार में शनिवार बीस सूत्री समिति की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने की. अध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड स्तर पर किसी भी समस्या को ध्यान आकृष्ट करने के लिए प्रत्येक बीस सूत्री सदस्य को जागरूक रहना होगा. उन्होंने कहा कि अरजपुर पूर्वी पंचायत बन रहे पंचायत सरकार भवन में अनियमितता बरती जा रही है. वहीं कई सदस्यों ने बिजली की चरमराई व्यवस्था पर सवाल किये. विद्युत कनीय अभियंता कुमार राजीव रंजन ने बताया कि विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरत है. वही बीस सूत्री अध्यक्ष ने मधुरापुर में जमीन के बावजूद विद्यालय भवन नहीं रहने के करण पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से कई सवाल जवाब किये. वहीं स्वास्थ्य, शिक्षा व बिजली, सड़क की बीस सूत्री बैठक में छाया रहा. बैठक में सांसद प्रतिनिधि बंटी भगत, विधायक प्रतिनिधि दिलीप कुमार मंडल, बीस सूत्री सदस्य विजेंद्र कुमार बीरा, कौशल कुमार यादव,मुखिया शेखर पासवान, बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक, पीओ बिंदु कुमारी, सीओ शशि कांत यादव,विद्युत कनीय अभियंता कुमार राजीव रंजन, डॉ ज्ञान रंजन कुमार,प्रखंड समन्वयक सीताराम ठाकुर,परमानंद भगत, अमित कुमार झा, जीवन कुमार साहित्य आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है