26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीस सूत्री की बैठक में योजनाओं में धांधली का मुद्दा छाया

बीस सूत्री की बैठक में योजनाओं में धांधली का मुद्दा छाया

उदाकिशुनगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय के सभागार में सोमवार को बीस सूत्री की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप मंडल ने की. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न समस्याओं को उठाया. बैठक में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मंडल ने पीएम आवास योजना में मची लूट का मुद्दा उठाया. कहा कि आवास योजना के तहत लाभुकों के खाते में जाने वाली राशि की निकासी होते ही कमीशन का खेल शुरू हो जाता है, जिससे आवास योजना के लाभुक हताशा हैं. वही बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ सरकार गरीबों को घर बनाने के लिए आवास योजना का लाभ निःशुल्क देती है. वहीं दूसरी तरफ लूट पर विभाग मौन है. वहीं उपाध्यक्ष हरिलाल मंडल ने कृषि पदाधिकारी को घेरे में लेते हुए कहा कि फसल क्षति अनुदान के लिए कितने पंचायतों का सर्वेक्षण कराया गया है. संबंधित किसानों की सूची उपलब्ध करायें जाने की मांग की. वहीं मनरेगा व राजस्व विभाग में मची लूट का मुद्दा भी सदन में छाया रहा. वहीं स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सक ड्यूटी से लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सुधार करने की मांग की. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप मंडल, उपाध्यक्ष हरिलाल मंडल, बीडीओ गुलजारी पंडित, सभी विभागों के अधिकारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel