सुपौल जिले के सुखपुर का रहने वाला है युवक गम्हरिया. गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलकाहा में गुरुवार देर शाम बदमाशों ने लूट के इरादे से एक युवक को गोली मार दी. घायल युवक की पहचान सुपौल जिले के सुखपुर वार्ड 12 निवासी अनमोल कुमार के रूप में हुई है. युवक का इलाज मधेपुरा के निजी हॉस्पिटल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार अनमोल सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के बिरेली में आया था. गुरुवार की शाम वह बाइक से लौट रहा था. इसी दौरान फुलकाहा गांव 70 आरडी पुल समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया. बाइक लूटने की कोशिश की. लूट में नाकाम होने पर बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लाेगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने घायल को जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. परिजनों ने मधेपुरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वर्षा हॉस्पिटल की डॉ रंजना कुमारी ने बताया कि गोली निकाल दी गयी है. मरीज की स्थिति में सुधार हो रहा है. गम्हरिया थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि बाइक लूट की कोशिश के दौरान युवक को गोली मारे जाने की जानकारी मिली है. थाना में अबतक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. इधर, प्रमुख शशि कुमार ने बताया कि जिले में अपराध चरम पर है. आज तक एक भी मामला में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है