सिंहेश्वर .
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पटोरी पंचायत के खसिया टोला में लगभग 34 लाख रुपये से पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में में अनियमितता का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.ग्रामीणों ने कहा कि पुलिया सिंहेश्वर- चांदनी चौक के बीच बन रहा है. इसमें ठेकेदार द्वारा निम्न क्वालिटी का सरिया, गिट्टी, बालू लगाया जा है. इसके खिलाफ कई बार शिकायत की गयी लेकिन निर्माण में किसी प्रकार का सुधार नहीं किया गया. खसिया टोला वार्ड 12 निवासी पूर्व उप मुखिया पोलाय खातून ने बताया कि इससे पूर्व का पुलियाठोस बना था जिसे तोड़ कर नया पुलिया निर्माण हो रहा है.वहीं जैनब खातून ने बताया कि पुलिया निर्माण घटिया तरीके से किया जा रहा है.
रविन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि पुल निर्माण में सरिया घटिया दिया जा रहा है. मो हजरत ने बताया कि पुलिया निर्माण में दस और 12 एमएम का सरिया दिया जा रहा है. मो कुदूस, गफूर आलम, रविन्द्र यादव, बसीर आलम, मो लाल, मो जुमराती, इमाम अली, मो अलाउद्दीन, मो सगीर, मो जमीर, मो मंसूर, मो जमाल, मो मुस्तकीम, मो सलीम, मो बसीर, चानो यादव, इंद्रदेव यादव, सुरेंद यादव, ब्रह्मदेव यादव ने जिला पदाधिकारी ध्यान आकृष्ट करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की. इधर, कनीय अभियंता आरडब्लूडी रविश रंजन ने बताया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जा रहा है. निर्माण में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है