26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक को बस ने मारी ठोकर, घायल

युवक को बस ने मारी ठोकर, घायल

सिंहेश्वर. थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहरी विद्यालय के पास पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ रहे युवक को बस ने धक्का मार दिया, जिससे वह घायल हो गया. घायल सिरसिया वार्ड संख्या तीन निवासी युवक सुरेंद्र राजभर के पुत्र नीतीश कुमार के चचेरे भाई मनोज कुमार ने बताया कि उसका भाई पुलिस भर्ती प्रक्रिया के लिए सुबह लगभग चार बजे सड़क किनारे दौड़ रहा था. इसी बीच पटना से सिंहेश्वर की ओर आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित विजय रथ जेएच 01 डीजे 2511 बस ने ठोकर मार दिया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने परिजनों को दी. और फिर घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. इस बीच मौका देखकर बस भागने की कोशिश किया, लेकिन बस को गम्हरिया रोड में पकड़ लिया गया. हालांकि बस चालक बस छोड़कर भागने में सफल रहा. इस बीच आक्रोशित लोगों ने बस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने उक्त युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि बस को कब्जा में ले लिया गया है. आगे की प्रक्रिया की जा रही है. फिलहाल बस मालिक के द्वारा इलाज करवाने की बात सामने आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel