27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वार्ड से जिला तक होगा संगठन का चुनाव

वार्ड से जिला तक होगा संगठन का चुनाव

मधेपुरा. राष्ट्रीय जनता दल की संगठनात्मक बैठक गुरुवार को कृष्ण मंदिर परिसर में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला सहायक निर्वाचित पदाधिकारी संजीव मिश्रा व संचालन जिलाध्यक्ष जयकांत यादव ने किया. संजीव ने कहा कि वार्ड से लेकर पंचायत तक तथा पंचायत से लेकर जिला तक कैसे संगठनात्मक चुनाव संपन्न होगा. इस पर विस्तार से बतलाने का काम उन्होंने कहा सभी जातियों को समावेशित करते हुए पार्टी पदाधिकारी बनने का संकल्प ले. समावेशी भागीदारी हो. इस पर सभी प्रखंड अध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष तथा जिलाध्यक्ष अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे. बैठक में सभी प्रखंड अध्यक्ष तथा नगर परिषद नगर अध्यक्ष ने अपने-अपने प्रखंडों से दो दो नाम की सूची दी . जिसको प्रखंड स्तर पर प्रखंड निर्वाचित तथा सहायक निर्वाचित पदाधिकारी बनेंगे. बैठक के दौरान बिहारीगंज विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी ई प्रभाष कुमार ने कहा कि राजद हमेशा सामाजिक न्याय, समता और गरीब-गुरबों की आवाज रहा है. संगठन चुनाव पार्टी को और अधिक लोकतांत्रिक एवं मजबूत बनाने का अवसर है. हमें बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक संगठन को सशक्त करना है. ताकि पार्टी की विचारधारा जन-जन तक पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठनात्मक चुनाव में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया और कहा कि राजद कार्यकर्ता हमेशा जनता के मुद्दों के साथ खड़ा रहेगा. बैठक में पूर्व विधायक भूपेंद्र ऋषिदेव, कृष्ण कुमार यादव, देवकिशोर यादव, डॉ राजेश रतन मुन्ना, प्रो रणधीर यादव, गोपाल यादव, तेज नारायण यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, अरविंद यादव, रवि शंकर, पिंटू, आलोक मुन्ना, रामकृष्ण यादव, अजय यादव, गणेश कुमार, अमरेंद्र यादव, पंकज यादव, विनीता भारती, कृष्णदेव यादव, सुरेश यादव, मो इरफान, विकास मंडल, वीरेंद्र आजाद, विश्वनाथ यादव, रंजन यादव, अरुण कुमार यादव, किशोर कुमार यादव, किशोर कुमार यादव, मनोज यादव, चंद्रवंश यादव, सत्यानंद सुमन, पूर्व प्रमुख रुद्र नारायण यादव, महिला अध्यक्ष रागिनी रानी, उमेश यादव, सुशील यादव, संजय भारती, डॉ राकेश रोशन, राजकुमार निराला, संजय यादव आदि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel