मुरलीगंज. विद्युत सब स्टेशन को जोड़ने वाली 33 हजार केवीए की ओल्ड ट्रांसमिशन लाइन से चोरों ने तार की चोरी कर ली. यह लाइन जीतापुर ग्रेड से मुरलीगंज सब स्टेशन तक संचालित होती है. जानकारी के अनुसार द्वारिका टोला वार्ड नंबर 10 से नवटोल नहर तक के बीच करीब पांच सौ मीटर क्षेत्र में तीनों फेज के विद्युत तार को चोरों ने चोरी कर ली. इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता अमरनाथ गुप्ता ने मुरलीगंज थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. इससे उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को लगभग 2.51 लाख रुपये का राजस्व नुकसान हुआ है. सहायक विद्युत अभियंता टीएन यादव ने बताया कि हाल के दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है. कुछ दिन पूर्व पुलिस की तत्परता से कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. संभावना है कि वही अपराधी पुनः जेल से बाहर आकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है