27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कयास लगाना हो रहा मुश्किल, इस बार तीर चलेगा या फिर जलेगा लालटेन

इस बार तीर चलेगा या फिर जलेगा लालटेन

चाय-पान की गुमटियों से लेकर हर चौक-चौराहे पर हो रही जीत-हार पर चर्चा

एक चौंक के बाद अगले चौराहे पर बदल रहा परिणाम

पहुंचे हुए विश्लेषक बने हैं लोग, प्राप्त वोटों की संख्या तक बता रहे

कोनैन वसीर, उदाकिशुनगंज

मधेपुरा लोकसभा का चुनाव तो संपन्न हो गया, लेकिन 23 दिनों बाद मतगणना होने तक लोगों को एक काम मिल गया है. वह काम जीत-हार के कयास लगाने का है और बिना पारिश्रमिक के यह काम मतगणना के दिन तक चलता रहेगा. इन दिनों सुबह होते ही लोग चाय पीने के बहाने चौक-चौराहों पर गुमटियों में पहुंचते हैं और हाथों में अखबार ले लोकसभा चुनाव में डाले गए मतों सहित जीत-हार का विश्लेषण कर रहे हैं. यह विश्लेषण कभी-कभी चुनाव परिणाम ही नजर आने लगता है तो कभी अतिश्येक्ति. आश्चर्य तो यह है कि एक चौक के बाद दूसरे चौराहे पर यह परिणाम बदल जाता है. बदल जाता है मतलब पूरी तरह उलट जाता है. इस चौक पर लोग तीर को जिताते हैं तो अगले चौक पर लालटेन को.

25 से 50 हजार से ही होगा फैसला

अनुमंडल मुख्यालय के पटेल चौक स्थित संजय टी स्टॉल पर सुबह की चाय की चुस्की लेते चार-पांच लोग चुनाव में किस पक्ष में कितना मतदान हुआ की चर्चा करते हुए इंडिया गठबंधन व एनडीए गठबंधन में कांटे की टक्कर होने की बात बता रहे थे. वहीं गोपाल टी स्टॉल पर बैठे कई लोग अपने-अपने समीकरण से महागठबंधन के उम्मीदवार को अधिक वोट मिलने की बात बता रहे थे. उसके बगल के किराना दुकान पर लोग दोनों गठबंधन में कड़ी टक्कर होने की बात कर रहे थे. इसी तरह बैंक चौक स्थित पान दुकान पर एनडीए उम्मीदवार को राजद उम्मीदवार को अधिक वोट मिलने की चर्चा कर रहे थे. जबकि एक नाश्ता दुकान पर बैठे कई लोग एनडीए उम्मीदवार की जीत का दावा कर रहे थे.

राम मंदिर और धारा 370 रहा प्रभावी

लोग अपने-अपने हिसाब से जाति समीकरण से लेकर वोटिंग प्रतिशत तक की चर्चा कर रहे हैं. ज्ञात हो कि मधेपुरा लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को देखकर हार और जीत का कयास लगाना मुश्किल हो रहा है. कोई भी ताल ठोककर यह नहीं बोल पा रहा है कि तीर चलेगा या फिर लालटेन जलेगा, लेकिन फिर भी हार और जीत की चर्चाओं का बाजार गर्म है. कोई राम मंदिर बनने और धारा 370 के हटने के बाद मतदाताओं में आया जोश बता रहा है तो किसी ने पढ़े लिखे प्रत्याशी को चुनने की बात कही. लेकिन जीत का ताज किसके सिर माथे होगा, इसका फैसला तो चार जून को मतगणना के बाद ही होगा.

जदयू-भाजपा के कैडर वोट में हुआ बिखराव

मतदान हो गया, इवीएम में कैद होकर लोगों का वोट स्ट्रांग रूम में लॉक हो गया है. इसके बावजूद कई ऐसे लोग हैं जो अपना पत्ता नहीं खोल रहे हैं कि उन्होंने किसे वोट किया है. यह भी स्पष्ट है कि जदयू-भाजपा एवं राजद-कांग्रेस को उसका कैडर वोट मिला ही है. लेकिन यह भी मानना होगा कि इस चुनाव जदयू-भाजपा के कैडर वोट में आंशिक रूप से ही सही, बिखराव हुआ है. सरकारी नौकरी, रोजगार, महंगाई व अफसरशाही के नाम पर कतिपय लोगों ने अपना वोट स्विच किया है. हालांकि ऐसे लोग पूछने पर नाराजगी जताते यही बताते हैं कि उन्होंने नोटा को वोट किया है. जो भी हो, हर किसी को चार जून को आने वाले परिणाम का इंतजार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel