उदाकिशुनगंज . पुलिस ने विभिन्न कांडों के फरार तीन वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि फरारी वारंटी रतन शर्मा उदाकिशुनगंज, वार्ड संख्या 13 में घर पर छुपकर रह रहा है. वहीं गोपालपुर गांव के दुर्गा वासा निवासी फरारी वारंटी मनोज महतो सोमवार की रात्रि को घर पहुंचा है. सूचना पाकर दारोगा धनंजय कुमार गुप्ता ने सशस्त्र बलों के साथ दोनों फरारी वारंटी रतन शर्मा व मनोज महतो को गिरफ्तार किया. जबकि गत दिनों लड़की के अपहरण मामले के आरोपी विकास कुमार को पुअनि गौरव कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर मधुवन पंचायत के वार्ड संख्या दो उदा गांव से गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि तीनों फरारी वारंटी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है