23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्पोर्ट्स एक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए मशाल कार्यक्रम आयोजित

स्पोर्ट्स एक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए मशाल कार्यक्रम आयोजित

कुमारखंड. संकुल संसाधन केंद्र उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कुपाड़ी में मशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. व्यवस्थापक विद्यानंद यादव व सरपंच शिवकुमार सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. प्रधानाध्यापक विद्यानंद यादव ने कहा कि मशाल प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यालय स्तर पर स्पोर्ट्स एक्टिविटी को बढ़ावा देने के साथ ही खिलाड़ियों को तैयार करना है. मुकाबला से पूर्व विद्यालय के अतिथि भगवत यादव ने खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसाही के एचएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में खेलों के प्रति रुचि को प्रोत्साहित करना है, ताकि विद्यालय स्तर पर प्रतिभाएं उभरें और उन्हें राष्ट्रीय व ओलंपिक स्तर तक पहुंचने का अवसर मिल सके. प्रतियोगिता में अंडर-14 व अंडर-16 के बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में संकुलाधीन आठ विद्यालय के छात्र व छात्राएं एथलेटिक्स, साइकलिंग, कबड्डी, फुटबॉल व वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रत्येक खेल विधा में प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षकों के निर्देशन में अनुशासित रूप से संपन्न कराया गया. मौके पर आयोजित होने वाली प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता के लिए छात्र छात्राओं का चयनित किया गया. इस अवसर पर सरपंच शिवकुमार सिंह, भगवत यादव, तौहीद, प्रशांत कुमार,ओमप्रकाश पांडे, मनोज कुमार मनोज, संजय कुमार, कुमारी माधुरी, काजल कुमारी, चांदनी कुमारी, संजय कुमार सिंह, नंदन कुमार, अनिल कुमार, बालकृष्ण यादव, नईमउद्दीन, राजीव कुमार रंजन, शब्बीर अहमद, जमशेद आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel