घैलाढ़
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत श्रीनगर नहर पर करीब एक माह पूर्व आये तेज आंधी-तूफान के कारण बिजली का ट्रांसफार्मर पोल समेत नहर पर आ गिरा, जिससे ग्रामीणों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. यह नहर आसपास के कई गांवों को जोड़ने वाला मुख्य रास्ता है. जिससे होकर ग्रामीण अपने खेत (बहियार) या घर तक पहुंचते हैं. पोल गिर जाने के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है, लेकिन अब तक संबंधित विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस समस्या की जानकारी बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को दी, लेकिन उन्होंने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से नहीं लिया. लोगों ने आरोप लगाया है कि विभागीय उदासीनता के कारण न केवल जनजीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है. हालांकि फिलहाल इस ट्रांसफार्मर में से बिजली काट दी गयी है. ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब हस्तक्षेप कर ट्रांसफॉर्मर पोल को हटवाने तथा रास्ते को दुरुस्त कराने की मांग की है ताकि आम जन को राहत मिल सके. लोगों ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे आंदोलन का रास्ता अपनायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है