आलमनगर. राजस्व कर्मचारी 17 सूत्री मांगों को लेकर सात मई से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. मालूम हो कि राजस्व कर्मचारी के हड़ताल पर जाने से आमजनों को जाति प्रमाण पत्र, निवास सहित दाखिल खारिज आदि कामों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वही अंचल कर्मचारियों का कहना है कि सरकार जब तक हमलोगों के 17 सूत्री मांगों को मान नहीं लेती, तब तक हम कर्मचारियों का हड़ताल जारी रहेगी. वही मुकेश कुमार व अमरनाथ रजक आदि ने बताया कि संघ के आह्वान पर सूबे के सभी कर्मचारी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है