ग्वालपाड़ा . अरार थाना क्षेत्र से दो शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह जानकारी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को कनटाही चौंक पर दो व्यक्ति होहल्ला कर रहा था, जिसे पुलिस बल की सहायता से हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए गए व्यक्ति के मुंह से शराब की बदबू आने पर चिकित्सकीय जांच करायी गयी. जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर नाम अमित कुमार व चंदन कुमार निवासी विरगांव टपरा टोला वार्ड नंबर सात बताया. दोनों गिरफ्तार शराबी को थाना लाया गया. दोनों के खिलाफ सक्षम धारा में अलग-अलग मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है