सिंहेश्वर.
थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग- अलग जगहों से दो शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि मंदिर रोड और बुढ़ावे में दो शराबी शराब के नशा में हंगामा कर रहा है. सूचना सत्यापन के लिए उक्त जगहों पर पुलिस बल को भेज कर मंदिर रोड से मुरलीगंज के बेलो कला वार्ड सात निवासी सागर सिंह उर्फ सागर सन्नी को गाली-गलौज एवं मारपीट करने को दौरान गिरफ्तार किया. वहीं दूसरी तरफ बुढ़ावे से बुढावे वार्ड 14 निवासी अमेश कुमार को गाली-गलौज करने के दौरान गिरफ्तार किया. दोनों शराबी न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है