ग्वालपाड़ा. अरार थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंगबली मंदिर के समीप एनएच 106 पर पुलिस ने शुक्रवार को साढ़े सात लीटर देसी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया. पीटीसी राजीव रंजन ने बताया कि शुक्रवार को गश्ती के दौरान सूचना मिली कि रेसना बाजार में दो बाइक व्यक्ति एक महिला को धक्का मार दिया और वह जख्मी हो गयी है. घटना के सत्यापन में पहुंचने पर देखा कि दो युवकों को ग्रामीण पकड़कर रखा है. पुलिस ने घटना के बारे में पूछताछ की. गाड़ी की डिक्की में शराब बरामद हुआ. डिक्की की तलाशी लेने पर साढ़े सात लीटर देसी शराब बरामद हुआ. इधर जख्मी महिला चंद्रिका देवी को इलाज के लिए पीएचसी भेज दिया.शराब तस्कर ने नाम संजीव कुमार व नीतीश कुमार निवासी ठाढी थाना पस्तपार बताया. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि दोनों शराब तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है