ग्वालपाड़ा . थाना क्षेत्र अंतर्गत मझुआ में रविवार को ग्रामीणों ने दो कारतूस के साथ दो व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं एक युवक फरान हो गया.जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मझुआ निवासी मुकेश कुमार रविवार की रात्रि दो युवकों के साथ हथियार लेकर चचेरे भाई दिलीप कुमार के घर घूस गया. हल्ला सुनकर ग्रामीण पहुंचे. ग्रामीणों के पहुंचते ही युवक भागने लगा. ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ लिया. पकड़ाये युवक ने नाम दीपक कुमार निवासी मझुआ व नीतीश कुमार निवासी इदमादी, थाना बेलदौर बताया. नीतीश के पॉकेट से दो कारतूस बरामद हुआ. घटना की जानकारी ग्वालपाड़ा पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों हिरासत में ले लिया. युवकों ने हथियार को भागते समय बांसबाड़ी में फेंक दिया था. सोमवार को पुलिस ने हथियार बरामद कर लिया. युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है