24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनियंत्रित ट्रक छह दुकान और एक घर में घुसी, एक घायल

घायल लगभग दो घंटा तक ट्रक के नीचे ही दबे रहे

सिंहेश्वर, मधेपुरा.

थाना क्षेत्र अंतर्गत कमरगामा पंचायत के सिरसिया में अनियंत्रित ट्रक एकाएक सात घर व दुकान में घुस गया. इस दौरान एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार सुबह एकाएक अनियंत्रित हाईवा ट्रक सात लोगों का घर और दुकान में घुस गया. इसमें एक व्यक्ति सिरसिया वार्ड संख्या दो निवासी शंकर मंडल अपने घर में चौकी पर बैठे थे. इसी दौरान ट्रक बीआर 10 जिसी 7445 उनको धक्का मारते हुए अन्य दुकान में घुस गई. यह भी बताया गया कि उक्त घायल लगभग दो घंटा तक ट्रक के नीचे ही दबे रहे. बाद में जक के माध्यम से ट्रक को ऊपर उठा कर घायल को नीचे से निकाला गया. जिसे तुरंत ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इस दुर्घटना में घायल शंकर मंडल का घर, अवधेश मंडल का चक्की मिल, मिथलेश मंडल का किराना दुकान, कारी स्वर्णकार का ज्वेलर्स, रंजीत मंडल का चाय दुकान डॉ मनोज कुमार का क्लिनिक और चंचल कुमार का भारतीय स्टेट बैंक का सीएसपी क्षतिग्रस्त हो गया. मुखिया जयकृष्ण शर्मा ने बताया कि दुर्घटना के बाद काफी संख्या में लोग स्थल पर पहुंच कर एक दूसरे की मदद कर रहे थे. इस दुर्घटना में लगभग पांच लाख रुपए नुकसान अनुमान लगाया गया है. थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया स्थल पर पहुंचकर जांच करते हुए दो चौकीदार हरिवंश कुमार मणि और धीरेंद्र पासवान को स्थल पर लगा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel