23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभाविप ने छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर कुलपति का ध्यान कराया आकृष्ट

अभाविप ने छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर कुलपति का ध्यान कराया आकृष्ट

मधेपुरा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भूपेंद्र नारायण विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर कुलपति का ध्यान आकृष्ट कराया. कहा कि स्नातक सत्र 2022-2025 का परीक्षा परिणाम जारी किया जाय. परीक्षा परिणाम के कारण स्नातकोत्तर सत्र 2025-27 के नामांकन की प्रक्रिया में भी विलंब हो रही है. महाविद्यालय, संकाय व विभागों की नियमित वर्ग संचालन के लिए एक निरीक्षण समिति का गठन किया जाय, जो विभिन्न महाविद्यालय व विभागों का समय-समय पर यह निरीक्षण करते रहे कि कहां नियमित कक्षा हो रही अथवा नहीं. अभाविप ने विश्वविद्यालय प्रशासन अनुसूचित जाति-जनजाति व छात्राओं के नामांकन प्रक्रिया में मिलने वाली छूट को लेकर सकारात्मक दिख रही है, लेकिन कुछ महाविद्यालय खासकर अंगीभूत महाविद्यालय ने राज्य सरकार के संकल्प को प्रभावहीन बनाने और विश्वविद्यालय के द्वारा दिये गये, निर्देशों को नजर अंदाज करने के लिए अलग नियम लगाते रहते हैं. जैसे कि राज्य सरकार का कोई भी अनुसूचित जाति या जनजाति, छात्रा होने मात्र से ही उसे नामांकन से लेकर विभिन्न स्तरों पर शुल्क माफ है, लेकिन महाविद्यालय उसमें उनके आय प्रमाण पत्र होने की जान बूझकर बाध्यता बतला देते है. केवल वैसे ही छात्र छात्राओं को छूट दी जाती है जिनके पास आय प्रमाण पत्र होता है. इस वजह से राज्य सरकार का आदेश भी प्रभावहीन बना दिया जाता है. ऐसे महाविद्यालय पर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय. मौके पर प्रदेश सहमंत्री समीक्षा यदुवंशी, विभाग संयोजक सौरभ यादव, जिला संयोजक नवनीत सम्राट, नगर मंत्री अंकित आनंद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel