मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल स्मृति दिवस समारोह में भाग लेने आये पूर्व सांसद सह पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल का बीएनएमयू के कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने स्वागत किया. मौके पर पूर्व सांसद सह पूर्व मंत्री ने कहा कि उनका यह सौभाग्य है कि भूपेंद्र नारायण मंडल राजनीति के संत थे. उनके सानिध्य में बिताये गये दिन उनके जीवन की बहुमूल्य धरोहर है. उनका यह सौभाग्य है कि उन्हें भूपेंद्र नारायण मंडल के नाम पर स्थापित विश्वविद्यालय में उन्हें याद करने एवं उनकी स्मृतियों को ताजा करने का अवसर मिला. कुलपति ने कहा कि पूर्व सांसद सह पूर्व मंत्री मंगनी लाल उनके गृह जिले मधुबनी के निवासी हैं. इनसे उनका आत्मीय संबंध रहा है. वर्तमान समय में ऐसे विचारवान व ईमानदार राजनेता दुर्लभ हैं. मौके पर भूपेंद्र नारायण मंडल के पौत्र डाॅ दीपक मंडल, कुलसचिव प्रो विपिन कुमार राय, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ सुधांशु शेखर, परिसंपदा पदाधिकारी शंभू नारायण यादव आदि उपस्थित थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है